बदसलूकी और मारपीट का मामला: स्वाति मालीवाल का हुआ मेडिकल टेस्ट

स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली | AAP सांसद स्वाति मालीवाल का गुरुवार रात को AIIMS में मेडिकल टेस्ट कराया गया. बीते सोमवार (13 मई) को स्वाति के साथ CM अरविंद केजरीवाल के आवास पर कथित तौर पर मारपीट हुई थी.

दिल्ली पुलिस ने इस घटना के संबंध में गुरुवार रात को एक FIR दर्ज की. साथ ही स्वाति मालीवाल को मेडिकल जांच के लिए AIIMS लेकर जाया गया.

सूत्रों के मुताबिक, स्वाति मालीवाल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि जब वह मुख्यमंत्री आवास के ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थी तब CM अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार आए और बिना किसी उकसावे के उन्हें थप्पड़ मारा और फिर पेट में मुक्के मारे.

मालीवाल ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा दर्ज किए गए बयान में कहा, “मैं ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थी. बिभव आए और मुझे गाली देना शुरू कर दिया. उन्होंने मुझे थप्पड़ मारे… मैं चिल्लाती रही, उनसे रुकने और मुझे जाने देने की विनती करती रही, लेकिन वह मेरे साथ मारपीट करते रहे.”

सूत्रों ने एक बयान में स्वाति मालीवाल के हवाले से कहा, “उन्होंने मुझे धमकियां दी. बोले – देख लेंगे, निपटा देंगे. उन्होंने मेरी छाती, चेहरे, पेट और शरीर के निचले हिस्से पर हमला किया. मैंने उन्हें बताया कि मैं मासिक धर्म से गुजर रही हूं और काफी दर्द में हूं. मैंने उनसे वहां से चले जाने की गुहार लगाई. आखिरकार, मैं भागने में सफल रही और कमरे से बाहर आकर मदद के लिए पुलिस को बुलाया.”

इस मामले में FIR आईपीसी की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 354 (महिला की शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 506 (आपराधिक धमकी), और 509 (महिला की शील का अपमान करना) के तहत दर्ज की गई है.

Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!