पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला: तत्कालीन SP ने ड्यूटी में बरती थी लापरवाही, हुए सस्पेंड

प्रधानमंत्री करीब 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहे थे (फाइल फोटो)

The Hindi Post

पिछले साल जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिरोजपुर (पंजाब) जिले की यात्रा पर गए थे. इस दौरान उनकी सुरक्षा में चूक हो गई थी. अब इस मामले में कार्रवाई हुई है. पंजाब पुलिस के एसपी गुरबिंदर सिंह को निलंबित कर दिया गया है. गुरबिंदर सिंह इस समय बठिंडा में तैनात हैं.

सुरक्षा में चूक की यह घटना 5 जनवरी, 2022 को हुई थी. उस समय प्रधानमंत्री मोदी फिरोजपुर के हुसैनीवाला जा रहे थे और उनके काफिले को रुकना पड़ा था.

प्रधानमंत्री करीब 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहे थे. इस घटना के समय पंजाब में कांग्रेस सत्ता में थी.

मोदी की यात्रा के दौरान गुरबिंदर सिंह को फिरोजपुर में पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) के पद पर तैनात किया गया था.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त पांच सदस्यीय समिति ने इससे पहले राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने के लिए दोषी ठहराया था.

तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना ने जांच समिति की रिपोर्ट पर विचार करने के बाद कहा था कि फिरोजपुर के एसएसपी कानून और व्यवस्था बनाए रखने के अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में विफल रहे.

घटना के समय हरमनदीप सिंह हंस फिरोजपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) थे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!