यूपीएससी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में छात्रों की मौत का मामला: पांच और गिरफ्तार, कौन है गिरफ्तार हुए लोग?
दिल्ली | दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर में पानी भरने से तीन विद्यार्थियों की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है.
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने Rau’s IAS Study Circle के मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार किया था. अब तक कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
बता दे कि कोचिंग के मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले में अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी दिल्ली पुलिस ने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी.
दिल्ली पुलिस ने X पर लिखा, “राजेंद्र नगर में हुई घटना के मामले में 5 और गिरफ्तारियां की गई हैं. गिरफ्तार लोगों में बेसमेंट का मालिक और बिल्डिंग के गेट को नुकसान पहुंचाने वाला व्यक्ति शामिल है. इस मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हम इस मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
बता दें कि दिल्ली में शनिवार शाम हुई बारिश से ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया था. इस पानी में डूबने से यूपीएससी की तैयारी करने वाले तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई थी. राजेंद्र नगर थाने में इस मामले को लेकर केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
आईएएनएस/हिंदी पोस्ट वेब डेस्क