दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्कूल बस से टकराई कार, रॉंग साइड से आ रही थी बस, छह की मौत, दो घायल, घटना का CCTV फुटेज आया सामने

Photo: IANS

The Hindi Post

गाजियाबाद | गाजियाबाद में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर गाजियाबाद में मंगलवार सुबह नोएडा के एक निजी स्कूल की बस और कार में भीषण टक्कर हो गई. हादसे में 6 लोगों लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए.

ये हादसा एनएच-9 पर क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में सुबह करीब 6 बजे हुआ. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार लोग बुरी तरह फंस गए. पुलिस ने इन्‍हें किसी तरह निकालकर अस्पताल पहंचाया. गनीमत रही कि जिस वक्त हादसा हुआ बस में बच्चे नहीं थे.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव शुरू किया. बताया जा रहा है के कार सवार परिवार खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहा था. परिवार मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है.

टीयूवी गाड़ी में 4 बड़े और 4 बच्चे सवार थे. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर विजय नगर फ्लाईओवर के ऊपर गलत दिशा में आ रही स्कूल बस से इसकी टक्कर हो गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है और दो की हालत नाजुक बनी हुई है.

इस एक्सीडेंट का एक सीसीटीवी भी सामने आया है. इसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि स्कूल बस रॉन्ग साइड आ रही है और तेज रफ्तार से जाती हुई कार उससे टकरा जाती है.

पुलिस ने बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. वही शवों को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया गया है.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!