आतंकियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन गया है कनाडा…. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा को सुनाई खरी-खरी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (फाइल फोटो वाया आईएएनएस)

The Hindi Post

भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव है. वजह है आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या. 18 जून 2023 को निज्जर की कनाडा में हत्या कर दी गई थी. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता होने का गंभीर आरोप लगाया है.

इस सब के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमने कनाडा की धरती पर आतंकवादी गतिविधियों के बारे में उनसे बहुत विशिष्ट जानकारी साझा की है. लेकिन कनाडा ने कोई विशेष जानकारी भारत के साथ शेयर नहीं की है. कनाडा आतंकवादी गतिविधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है.

उन्होंने कहा कि कनाडा को अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के बारे में सोचने की जरूरत है.

अरिंदम बागची ने आगे कहा कि अगले आदेश तक कनाडा के लिए वीजा सर्विस निलंबित रहेगी. भारतीय विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि कनाडाई सरकार के सभी आरोप राजनीतिक हैं.

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, भारत ने कनाडाई लोगों के लिए सभी प्रकार की वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया है. इसमें ई-वीजा और तीसरे देशों के कनाडाई लोगों का भी वीजा शामिल है.

उन्होंने आगे कहा, “यह मुद्दा भारत की यात्रा का नहीं है. जिनके पास वैध और ओसीआई वीजा हैं वो भारत की यात्रा करने के लिए स्वतंत्र हैं. यह मुद्दा हिंसा भड़काने, कनाडाई अधिकारियों की निष्क्रियता और हमारे दूतावास के कामकाज के माहौल को खराब करने का है.”

“हमारे उच्चायोग और वाणिज्य दूतावासों को मिल रही धमकी और सुरक्षा खतरों से उनका कामकाज बाधित हुआ है. जिसके कारण हमें अस्थायी तौर पर वीजा सेवाओं को बंद करना पड़ रहा है. हम नियमित आधार पर इसकी समीक्षा करेंगे.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!