क्या EVM को OTP की मदद से अनलॉक किया जा सकता है?, रिटर्निंग ऑफिसर ने दिया जवाब

प्रतीकात्मक फोटो (आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली | लोकसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान नॉर्थ वेस्ट मुंबई लोकसभा क्षेत्र में कथित रूप से ईवीएम में हुई छेड़छाड़ पर रिटर्निंग ऑफिसर वंदना सूर्यवंशी ने बयान जारी किया है.

बयान में कहा गया है कि 27-मुंबई उत्तर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना केंद्र पर हुई घटना में एक उम्मीदवार के सहयोगी द्वारा अधिकृत व्यक्ति के मोबाइल फोन का अनाधिकृत रूप से उपयोग किया गया. इस मामले में रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से आपराधिक मामला दर्ज किया जा चुका है.

ईवीएम को अनलॉक करने के लिए मोबाइल फोन पर कोई ओटीपी नहीं प्राप्त होता है क्योंकि यह (ईवीएम) नॉन प्रोग्रामेबल (इसमें बदलाव नहीं किया जा सकता) है और इसमें वायरलेस संचार क्षमता नहीं है. एक अखबार द्वारा झूठ फैलाया जा रहा है, जिसका इस्तेमाल कुछ नेता झूठी कहानी बनाने के लिए कर रहे हैं.

बयान में आगे कहा गया है कि ईवीएम एक स्टैंड अलोन डिवाइस है जिसमें ईवीएम सिस्टम के बाहर की इकाइयों के साथ कोई वायर्ड या वायरलेस कनेक्टिविटी नहीं होती है. किसी भी तरह की हेराफेरी की संभावना को खत्म करने के लिए तकनीकी विशेषताएं और मजबूत सुरक्षा उपाय किए गए हैं. सुरक्षा उपायों के तहत उम्मीदवारों या उनके एजेंटों की मौजूदगी में हर काम करना होता है.

रिटर्निंग ऑफिसर ने ईवीएम के बारे में गलत सूचना फैलाने और भारतीय चुनाव प्रणाली में संदेह पैदा करने के लिए ‘मिड-डे’ अखबार को नोटिस जारी किया है.

बता दें कि मुंबई पुलिस ने मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से सांसद रवींद्र वायकर के रिश्तेदार मंगेश पंडिलकर के खिलाफ चुनावी नतीजों के दिन मतगणना केंद्र पर कथित तौर से मोबाइल को इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया है.

आरोप है कि मंगेश पंडिलकर 4 जून को पाबंदी के बावजूद एक चुनाव अधिकारी का मोबाइल लेकर गोरेगांव के काउंटिंग सेंटर के अंदर गए थे. पंडिलकर ने कथित तौर पर मुंबई के गोरेगांव इलाके में मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था.

IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!