T-20 World Cup: आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर ने 4 गेंदों में 4 विकेट लेकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने
आयरलैंड के 22 वर्षीय बॉलर कर्टिस कैम्फर ने टी-20 वर्ल्ड कप के मैच में नीदरलैंडस के खिलाफ़ खेलते हुए चार गेंदों पर चार विकेट लेकर सबको चौका दिया। टी-20 वर्ल्ड कप में ऐसा कारनामा करने वाले वह पहले गेंदबाज़ है। सोमवार को अबु धाबी में खेला गया यह मैच, आयरलैंड 7 विकेट से जीत गया।
कर्टिस कैम्फर ने चार विकेट अपने दूसरे ओवर में लिए। पहला ओवर उनका खर्चीला रहा और उन्होंने 12 रन दिए।
टी-20 में चार गेंदों में चार विकेट लेने वाले कर्टिस अब तीसरे बॉलर बन गए है। वह ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली के बाद दूसरे गेंदबाज बन गए है जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में हैट-ट्रिक ली है।
🔹 Curtis Campher’s four in four
🔹 Bhanuka Rajapaksa’s statement six
🔹 Dasun Shanaka’s sliding catchVote for your @Nissan #POTD from Day 2 of the #T20WorldCup 🗳️ https://t.co/a1rjp1pAxn pic.twitter.com/6HM8XTFRpl
— ICC (@ICC) October 18, 2021
2019 में अफ़ग़ानिस्तान के राशिद खान और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा में यह कारनामा कर्टिस से पहले कर चुके है।
राशिद खान ने टी-20 मैच में एक ओवर में चार विकेट आयरलैंड के खिलाफ़ लिए थे। वही लसिथ मलिंगा ने यह कारनामा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ किया था। मलिंगा ने पहली बार, साल 2007 में वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए चार गेंदों में चार विकेट लिए थे
कर्टिस ने आज के मैच में, अपने चार ओवर्स में 26 रन देकर चार विकेट चटकाए।