आनंद महिंद्रा ने शेयर किया मंदिर का वीडियो, डांस करती युवती को आशीर्वाद देते नजर आया गजराज
बेंगलुरु | उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किए है जिसमें एक लड़की नृत्य कर रही होती है और हाथी उसको आशीर्वाद देता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
महिंद्रा ने दक्षिण कन्नड़ जिले के कतील के प्रसिद्ध श्री दुर्गा परमेश्वरी मंदिर के परिसर में शूट किया गया 57 सेकंड का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है. लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की पारंपरिक पोशाक पहने है और हाथी के सामने नृत्य कर रही है. इसी बीच, लड़की झुकती है और हाथी अपनी सूंड उसके सिर पर रख देता है. यानि हाथी, आशीर्वाद दे रहा होता है.
Sri Durgaaparameshwari temple , Kateel, Karnataka.
Amazing. And I would like to think the Temple Elephant is bestowing a blessing on all of us for a Happier New Year! 😊 pic.twitter.com/s2xdqV8w5D— anand mahindra (@anandmahindra) December 31, 2022
वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा, ये अद्भुत वीडियो कर्नाटक के कतील में स्थित दुर्गापरमेश्वरी मंदिर का है. मुझे ऐसा लगता है जैसे मंदिर का ये हाथी हम सबको नए साल के उपलक्ष्य में आशीर्वाद दे रहा है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस