यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस की ट्रक से टक्कर, दो की मौत, 10 घायल

सांकेतिक तस्वीर

The Hindi Post

आगरा | उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से गुजरने वाले यमुना एक्सप्रेसवे के खंडोली टोल प्लाजा के पास सोमवार तड़के करीब चार बजे एक डबल डेकर बस लोहे की छड़ों से लदे ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए. पुलिस के अनुसार बस चालक एक्सप्रेसवे के किनारे खड़े ट्रेलर को नहीं देख पाया और पीछे से उसमें टक्कर मार दी.

मृतकों की पहचान ग्वालियर की एक ट्रैवल कंपनी के स्वामित्व वाली एक निजी डबल डेकर बस के चालक के रूप में हुई है. बस दिल्ली से ग्वालियर जा रही थी.

खंडोली पुलिस स्टेशन के इंचार्ज रमित कुमार ने कहा कि बस में 40 यात्री थे. उनमें से 10 घायल हो गए, जबकि चार की हालत गंभीर है. उन्हें एस.एन. मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
विज्ञापन

मृत ड्राइवरों में से एक की पहचान 40 वर्षीय नरेंद्र शर्मा के रूप में हुई है, जो दुर्घटना के समय बस चला रहे थे. वही पीछे की सीट पर सोते समय जान गंवाने वाले दूसरे ड्राइवर की पहचान 45 वर्षीय राकेश शर्मा के रूप में हुई.

अधिकारी ने कहा, 10 घायलों में से दो को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि आठ अन्य का इलाज चल रहा है. घायल दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान के निवासी हैं.

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!