गंगोत्री से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी, 7 की मौत, 27 घायल
उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां गंगोत्री नेशनल हाईवे पर गंगनानी के पास एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस बस में 33 लोग सवार थे. इस हादसे में 7 लोगों की मौत होने की सूचना है. वहीं 27 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक व्यक्ति अभी भी मिसिंग बताया जा रहा है.
उत्तरकाशी के एसएसपी अर्पण यदुवंशी ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया है. मौके पर डीएम, एसपी, एसडीएम, एसडीआरएफ, एनडीआरफ, फायर सर्विस और 108 एंबुलेंस मौजूद हैं. साथ ही रेस्क्यू अभियान जारी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुजरात के यात्रियों की बस गंगोत्री से उत्तरकाशी आ रही थी. इस दौरान गंगनानी के पास बस नदी में गिर गई.
Uttarkashi… Bus accident near Gangotri National Highway Gangnani… There were 35 passengers in the bus, in which 7 people died on the spot….#Uttarkashi #busaccident #Gangotri #Highway pic.twitter.com/B9AWtI18ug
— Satyam (@Hello_friends5) August 20, 2023
उत्तरकाशी के सीडीओ और आपदा नियंत्रण कक्ष के प्रभारी गौरव कुमार ने ANI को बताया कि उत्तरकाशी के गंगोत्री से आ रही एक यात्री बस के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सात लोगों की मौत हो गई है. बस में 33 यात्रियों समेत करीब 35 लोग सवार थे. 27 घायल लोगों को बचाकर अस्पताल भेजा गया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क