बस चलाते हुए बस ड्राइवर को आया हार्ट अटैक लेकिन बचा ली यात्रियों की जान, ड्राइवर की हुई मौत
ओडिशा से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक बस ड्राइवर ने दिल का दौरा पड़ जाने के बावजूद हिम्मत और सूझबूझ दिखाते हुए यात्रियों (बस में सवार) की जान बचा ली. हालांकि, ड्राइवर की खुद की जान नहीं बच सकी और उसका देहांत हो गया. अब इस ड्राइवर की सूझबूझ की चर्चा हर तरफ हो रही है.
दरअसल बस ड्राइवर यात्रियों को लकर अपने गंतव्य की तरफ जा रहा था. इसी दौरान उसे दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ गया. सीने में दर्द की शिकायत होते ही बस ड्राइवर को आभास हो गया कि उसे हार्ट अटैक आ रहा है तो उसने तुरंत बस को एक दीवार से टकरा दिया. इससे बस में सवार 48 यात्रियों की जान बच गई.
पुलिस ने बताया कि रात को चलने वाली ये बस भुवनेश्वर जा रही थी और इसमें 48 यात्री सवार थे. बस ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक पड़ गया. उसने अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल किया और वाहन को एक दीवार से टकरा दिया, जिससे उसके अंतिम सांस लेने से पहले बस रुक गई.
पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात (पिछले हफ्ते) कंधमाल जिले के पाबुरिया गांव के पास हुई. उन्होंने बताया कि बस के चालक की पहचान सना प्रधान के रूप में हुई है, जिसे गाड़ी चलाते समय सीने में दर्द होने लगा और उसने स्टीयरिंग से नियंत्रण खो दिया. टिकाबाली पुलिस स्टेशन के प्रभारी इंस्पेक्टर कल्याणमयी सेंधा ने कहा, “उसे एहसास हुआ कि वह आगे गाड़ी नहीं चला पाएगा. इसलिए, उसने वाहन को सड़क के किनारे की दीवार से टकरा दिया, जिसके बाद वह रुक गई और यात्रियों की जान बचाई जा सकी.”