छतरपुर थाने में पथराव और हिंसा के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, 150 लोगों के खिलाफ एफआईआर
छतरपुर | मध्य प्रदेश के छतरपुर में सिटी कोतवाली पर हुए पथराव को लेकर पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. गुरुवार को पुलिस ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चला दिया.
घटना के आरोपी हाजी शहजाद अली के छतरपुर शहर के मस्तान साहब कॉलोनी में स्थित मकान को बुलडोजर की मदद से गिरा दिया गया. ध्वस्तीकरण कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
इससे पहले बुधवार शाम को महाराष्ट्र के नासिक में पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम के लिए अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में धार्मिक नेता रामगिरी महाराज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए 500 से अधिक लोगों की भीड़ कोतवाली पुलिस स्टेशन के बाहर एकत्र हुई थी. इसी दौरान उपद्रवियों ने कोतवाली थाने पर पथराव और हमला किया था.
Bulldozers action on the house of Congress leader Shahzad Ali who lead the mob and attacked pelted stones at the police station in Chhatarpur, MP
ऐसी आलीशान बिल्डिंग गिरते देख आंसू नहीं रुक रहे।😭😭😢 pic.twitter.com/MPaW114fwI
— Lala (@Lala_The_Don) August 22, 2024
हमले में कोतवाली थाना प्रभारी और तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए थे और फिलहाल जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद पुलिस ने 150 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली. पुलिस ने बताया कि अब तक 46 लोगों की पहचान हो चुकी है.
एफआईआर विभिन्न आरोपों के तहत दर्ज की गई है जिसमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109, 196, 197 (1), 299 आदि शामिल है.
इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने X पर पोस्ट किया, “आज छतरपुर जिले में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना मिलने पर तुरंत उच्च अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और जवानों के समुचित इलाज के निर्देश दिए. मध्यप्रदेश ‘शांति का प्रदेश’ है, कोई भी सुनियोजित तरीके से कानून को हाथ में ले यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”
कोतवाली पुलिस पर पथराव करने वाले आरोपियों के अवैध मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी
जिला प्रशासन की कठोर एवं त्वरित कार्रवाई
कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही शुरू। @DrMohanYadav51@CMMadhyaPradesh@vdsharmabjp@JansamparkMP@mohdept#JansamparkMP pic.twitter.com/Op6siO0SJT
— Collector Chhatarpur (@collchhatarpur) August 22, 2024
उन्होंने आगे लिखा, “मैनें पुलिस के उच्च अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दोषियों की जल्द पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो. प्रदेश में शांति और सौहार्द बना रहे, यही हमारी प्राथमिकता है.”
IANS