अजब-गजब: भैंस चोरी करने का आरोपी 58 साल बाद गिरफ्तार

The Hindi Post

बीदर (कर्नाटक) | कर्नाटक से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. कर्नाटक पुलिस ने 58 साल बाद भैंस चोरी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि भैंस चोरी करने के संबंध में मामला 1965 में दर्ज किया गया था.

आरोपी की पहचान गणपति विट्टल वागोर के रूप में हुई. जब मामला दर्ज किया गया तब वह 20 साल का था. इस मामले के एक अन्य आरोपी किशन चंदर की 11 अप्रैल 2006 को मृत्यु हो गई थी और उनके खिलाफ मामला बंद कर दिया गया था.

मेहकर निवासी मुरलीधरराव माणिकराव कुलकर्णी ने 25 अप्रैल 1965 को दो भैंस और एक बछड़े की चोरी के संबंध में क्षेत्राधिकारी मेहकर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी.

पुलिस ने 1965 में महाराष्ट्र के उदयगीर निवासी किशन चंदर और गणपति विट्टल वागोर को गिरफ्तार किया था. हालांकि, जमानत मिलने के बाद, आरोपी गायब हो गए थे और अदालती कार्यवाही में शामिल भी नहीं हुए थे.

समन और वारंट जारी होने के बावजूद दोनों फरार रहे. आरोपियों का पता नहीं लगा पाने पर पुलिस ने इस मामले में लंबित रिपोर्ट (एलपीआर) दर्ज की थी.

बीदर एसपी एस.एल. चन्नाबसवन्ना ने सभी एलपीआर मामलों को सुलझाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था. उस टीम ने इस केस पर भी काम किया और आखिरकार पुलिस आरोपी को पकड़ने में कामयाब रही.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!