बदायूं में दो नाबालिग भाइयों के मर्डर का मामला: आयुष पर 14 बार चाकू से वार…. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से क्या पता चला?
मंगलवार को यूपी के बदायूं में दो नाबालिग भाइयों की निर्मम हत्या कर दी थी. हत्या का आरोप साजिद और जावेद पर है. कथित पुलिस एनकाउंटर में साजिद की मौत हो चुकी है वही जावेद को आज UP पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.
इस डबल मर्डर केस में दोनों भाइयों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उन पर चाकू से कई वार किए गए थे. 11 साल के आयुष के शरीर पर 14 वार और उसके छोटे भाई 6 साल के अहान पर 9 बार वार किया गया था. यानी बच्चों के शरीर पर धारदार हथियार से कुल मिलाकर 23 बार हमला किया गया था.
आयुष और अहान की पीठ, छाती और पैरों पर धारदार हथियार से कई बार वार किया गया था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों बच्चों के पैरों पर घावों से पता चलता है कि उन्होंने भागने की कोशिश की थी लेकिन हमलावर ने उन्हें मौत की नींद सुला दिया.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि पहले आयुष और अहान की गर्दन पर हमला किया गया था.
अब जावेद पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ की जा रही है. अभी तक यह नहीं स्पष्ट है कि आयुष और अहान का मर्डर क्यों किया गया.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)