बसपा ने लोक सांसद दानिश अली को पार्टी से किया सस्पेंड

बसपा सांसद दानिश अली

The Hindi Post

मायावती की अगुवाई वाली बहुजन समाज पार्टी ने अपने लोकसभा सांसद दानिश अली को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. दानिश अली पर पार्टी विरोधी गतिविधयों में शामिल होने का आरोप लगा के उन्हें सस्पेंड किया गया है. बता दे कि दानिश अली उत्तर प्रदेश के अमरोहा से लोकसभा सांसद हैं.

बीएसपी की ओर से शनिवार को जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि बीएसपी सांसद दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह आज 9 दिसंबर को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है.

दानिश अली के निलंबन को लेकर बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने पत्र के जरिए कहा, “आपको कई बार मौखिक रूप से कहा जा चुका है कि आप पार्टी की विचारधारा, नीतियों, और अनुशासन के खिलाफ किसी तरह की कोई बयानबाजी ना ही कोई काम करें, लेकिन निर्देशों के बाद भी आप लगातार पार्टी के खिलाफ काम करते रहे. ऐसे में पार्टी हित को देखते हुए आपको बीएसपी की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.”

 

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!