जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर गोलीबारी में बीएसएफ सब इंस्पेक्टर हुए शहीद
जम्मू | जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मंगलवार को पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष-विराम का उल्लंघन किया गया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया।
बीएसएफ के एक बयान में कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर राजौरी सेक्टर में अकारण संघर्ष-विराम का उल्लंघन किया। इसमें बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर पी.गुइटे शहीद हो गए हैं। बयान में कहा गया है कि बीएसएफ जवान ने दुश्मन की तरफ से गोलीबारी के बीच अपने कई सहयोगियों की जान बचाते हुए बहादुरी का परिचय दिया और अंत में अपनी जान न्योछावर कर दी।
Nation will always remain indebted to SI P Guite, a gallant & sincere borderman, for his supreme sacrifice. BSF has retaliated strongly & effectively on Pakistan Army posts.#SeemaPrahari pic.twitter.com/OmOGb12ZfJ
— BSF (@BSF_India) December 1, 2020
बीएसएफ आईजी एनएस जामवाल ने कहा कि शहीद अधिकारी एक वीर और ईमानदार सरहदी था और राष्ट्र हमेशा उनकी बहादुरी का ऋणी रहेगा।
पी.गुइटे मणिपुर के निवासी थे। उनके पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से इम्फाल भेजा जाएगा।
आईएएनएस