लाइव डिबेट में विधायक ने बीजेपी उम्मीदवार पर किया हमला, पकड़ी गर्दन, VIDEO

The Hindi Post

एक TV चैनल पर बुधवार को चुनावी डिबेट का लाइव प्रसारण किया जा रहा था. बीआरएस पार्टी के विधायक केपी विवेकानंद अचानक भाजपा उम्मीदवार के. श्रीशैलम गौड़ पर भड़क गए और उन पर हमला कर दिया.

ग्रेटर हैदराबाद के कुतुबुल्लापुर निर्वाचन क्षेत्र से भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायक ने भाजपा उम्मीदवार द्वारा कुछ अपमानजनक टिप्पणी किए जाने के बाद अपना आपा खो दिया और उनका गला पकड़ लिया.

गौड़ ने विवेकानंद को जमीन हड़पने वाला बताया था. इस पर सत्ताधारी विधायक भड़क गए थे.

दोनों के बीच तीखी बहस हो गई और जब भाजपा उम्मीदवार ने कुछ टिप्पणी की, तो विवेकानंद उनकी ओर बढ़े और उनका गला पकड़ लिया. उन्होंने गौड़ को धक्का दे दिया.

स्थिति काबू से बाहर होते देख बहस का संचालन करने वाले एंकर ने पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गुत्‍थम-गुत्‍था हुए दोनों नेताओं को अलग किया.

इस घटना से अफरा-तफरी मच गई. वहां मौजूद दोनों नेताओं के समर्थकों ने बैरिकेड तोड़ दिए और मंच की ओर बढ़ने से रोके जाने पर कुर्सियां फेंकी.

पुलिस को हालात पर काबू पाने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी.

बता दे कि एक तेलुगू टेलीविजन चैनल ने निर्वाचन क्षेत्र में प्रमुख प्रतियोगियों के बीच बहस का आयोजन किया था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भाजपा ने इस हमले की निंदा की और कहा कि यह बीआरएस में हताशा को दर्शाता है. पार्टी ने कहा कि भाजपा जीत रही है.

केंद्रीय मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने बीआरएस विधायक द्वारा भाजपा उम्मीदवार पर हमले की निंदा की है. उन्होंने आरोप लगाया कि हैदराबाद और उसके आसपास जमीनों पर कब्जा कर करोड़ों रुपये लूटने वाले बीआरएस विधायक उपद्रवियों की तरह व्यवहार कर रहे हैं. किशन रेड्डी ने कहा कि बीआरएस विधायक ने उनकी पार्टी के साथी पर इसलिए हमला किया क्योंकि उनके पास गौड़ के सवालों का कोई जवाब नहीं था.

ज्ञात हो कि 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा के लिए 30 नवंबर को चुनाव होना है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

==================================================

 

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!