मोरारी बापू की रामकथा में पहुंचे ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक, जय सियाराम बोलकर शुरू किया अपना संबोधन

फाइल फोटो वाया आईएएनएस
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक मंगलवार को राम कथा सुनने पहुंचे. यह राम कथा हो रही थी ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) में और रामकथा कर रहे थे मुरारी बापू.
दरअसल, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में मुरारी बापू (Murari Bapu) की रामकथा चल रही है. इसमें मंगलवार को अचानक से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पहुंच गए.
उन्होंने व्यास पीठ पर पुष्पांजलि अर्पित की.
हिंदू धर्म के अनुयायी और ब्रिटेन में भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री, ऋषि सुनक ने अपने संबोधन की शुरुआत “जय सिया राम” का जयकारा लगा कर की.
अपना संबोधन शुरू करते हुए, प्रधानमंत्री सुनक ने कहा : “भारतीय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में मोरारी बापू की राम कथा में आना वास्तव में सम्मान और खुशी की बात है. बापू, मैं आज यहां एक प्रधानमंत्री के रूप में नहीं बल्कि एक हिंदू के रूप में आया हूं…”
British PM Rishi Sunak attend “Ram katah”
Listen to that powerful “JAI SHREE RAM”❤️#RishiSunak #JaiShreeRam pic.twitter.com/mQ4u2BeVHC— Rohit Sharma (@45rohitsharmaa) August 15, 2023
ऋषि सुनक ने कहा कि जैसे (मुरारी) बापू के बैकग्राउंड में हनुमान जी का चित्र है, उसी तरह 11 डाउनिंग स्ट्रीट में, मैं अपनी डैस्क पर भगवान गणेश जी की एक मूर्ति रखता हूं और इस पर मुझे गर्व है.
पीएम सुनक ने कहा कि उन्हें ब्रिटिश और हिंदू होने पर गर्व है. उन्होंने बचपन में परिवार के साथ मंदिर जाने के समय को याद किया. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा मूल्य कर्तव्य या सेवा का है.
बाद में पीएम सुनक ने मंच पर आरती में हिस्सा लिया.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)