“महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न कर रहे थे बृजभूषण सिंह, पता नहीं कल जिंदा रहूंगी या नहीं”: विनेश फोगाट
नई दिल्ली | ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि उन्होंने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया.
ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया सहित 30 से अधिक पहलवान यहां जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे, जब एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश संवाददाताओं से बात करते हुए रो पड़ी.
विनेश ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह ने उनका मानसिक उत्पीड़न किया. विनेश ने कहा कि उन्होंने आत्महत्या करने के बारे में भी सोचा था.
उन्होंने कहा, “डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष और राष्ट्रीय शिविर के कुछ कोचों ने महिला पहलवानों का यौन शोषण किया है.”
उन्होंने कहा, “कोई भी चोट लगने की घटनाओं की जिम्मेदारी नहीं लेता है. वे पहलवानों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित करने की बात करते हैं. डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने मुझे खोटा सिक्का (बेकार) कहा. मैं आत्महत्या करना चाहती थीं.”
महिला पहलवान ने कहा, “…मुझे नहीं पता कि मैं कल जीवित रहूंगी या नही.”
विनेश ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शिकायत करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी.
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री से उत्पीड़न की शिकायत करने के बाद से मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है.”
पहलवान डब्ल्यूएफआई प्रशासन में बदलाव की मांग कर रहे हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय खेल प्राधिकरण से डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील भी की है.
बृजभूषण शरण सिंह करीब एक दशक से डब्ल्यूएफआई के प्रभारी हैं. 66 वर्षीय सिंह को तीन साल के कार्यकाल के लिए 2019 में तीसरी बार डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया था.
कौन हैं बृजभूषण शरण सिंह?
बृजभूषण शरण सिंह भारतीय जनता पार्टी से सोलहवीं लोक सभा के लिए कैसरगंज लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से वर्तमान में संसद सदस्य हैं. वर्तमान में वे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष भी हैं.
आईएएनएस