एयरपोर्ट पर धरा गया ब्राजीलियाई नागरिक, पास से मिले सात पाउच जिनमें भरा था चिपचिपा तरल पदार्थ, जानिए किस चीज की कर रहा था तस्करी

Photo: IANS

The Hindi Post

मुंबई | मुंबई एयरपोर्ट पर नारकोटिक्स (मादक पदार्थ) की तस्करी के खिलाफ गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल हुई. मुंबई के डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) के अधिकारियों ने एक ब्राजीलियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है जो अवैध रूप से कोकीन की तस्करी कर रहा था.

डीआरआई मुंबई को खुफिया जानकारी मिली थी कि एक ब्राजीलियाई नागरिक जो साओ पाउलो से एएफ 218 फ्लाइट द्वारा मुंबई एयरपोर्ट आ रहा है, उसके पास मादक पदार्थ हो सकते हैं. इसी सूचना के आधार पर डीआरआई के अधिकारियों ने विमान से उतरते ही उस यात्री को हिरासत में लेकर जांच की. यात्री की व्यक्तिगत तलाशी के दौरान, उसके कपड़ों में सात पाउच मिले, जिनमें चिपचिपे तरल पदार्थ थे. इन पाउचों की परीक्षण किट के माध्यम से जांचने पर कोकीन पाया गया. यात्री ने भी स्वीकार किया कि वह इन पाउचों में कोकीन लेकर भारत आ रहा था.

बरामद की गई कोकीन का वजन 1,110 ग्राम है. बाजार में इसकी कीमत 11.1 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है. इस मामले में कोकीन को नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांसेस (एनडीपीएस) एक्ट, 1985 के तहत जब्त किया गया और यात्री को भी इसी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया. डीआरआई ने मामले की जांच जारी रखी है और यात्री से पूछताछ की जा रही है.

इससे पहले, 10 फरवरी को कस्टम्स की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने मुंबई एयरपोर्ट पर बैंकॉक से तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के पास से 8.155 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करीब 8.15 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

एआईयू (एयर इंटेलिजेंस यूनिट) अधिकारियों के अनुसार, दोनों यात्री एसएम वाधिया और एनएच रावल की बैंकॉक से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद संदेह के आधार पर जांच की गई. उनके सामान में हरे और सूखे पत्तियों जैसे पदार्थ के पैकेट मिले. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने यह स्वीकार किया कि यह गांजा है और मादक पदार्थ की जांच में यह हाइड्रोपोनिक गांजा निकला.

वहीं, 7 फरवरी को मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की मुंबई जोनल यूनिट ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी सिंडिकेट का पर्दाफाश किया था. एनसीबी ने इस ऑपरेशन में 11.54 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली कोकीन, 4.9 किलोग्राम हाइब्रिड स्ट्रेन हाइड्रोपोनिक वीड, 5.5 किलोग्राम कैनबिस गमीज (200 पैकेट) और 1,60,000 रुपये जब्त किए थे.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/dxeapwxx/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464