छोटा राजन को हाई कोर्ट से मिली जमानत, क्या है यह मामला?
बॉम्बे हाईकोर्ट ने गैंगेस्टर छोटा राजन को जय शेट्टी मर्डर केस में जमानत दे दी है. साथ ही उम्रकैद की सजा को भी समाप्त कर दिया है. हालांकि छोटा राजन अब भी जेल में ही रहेगा क्योंकि उस पर कई और आपराधिक केस चल रहे हैं.
जस्टिस रेवती मोहिते-डेरे और जस्टिस पृथ्वीराज चव्हाण की खंडपीठ ने छोटा राजन को जमानत दी है.
हाई कोर्ट ने राजन को एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी है.
साथ ही विशेष मकोका अदालत के फैसले के खिलाफ छोटा राजन की अपील पर फैसला होने तक उसकी आजीवन कारावास की सजा को भी निलंबित कर दिया गया है.
बता दें कि 2001 में होटल कारोबारी जय शेट्टी की हत्या कर दी गई थी. 30 मई 2024 को इस केस में विशेष मकोका अदालत ने छोटा राजन और अन्य दोषियों को सजा सुनाई थी.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क