हवा में ‘उड़’ गई BMW कार, चिंगारी भी निकली, वीडियो वायरल
हरियाणा के गुरुग्राम से एक वीडियो सामने आया है जो वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो में एक BMW कार को ‘उड़ाते’ हुए देखा जा सकता है. दरअसल, गोल्फ कोर्स रोड पर खराब तरीके से बनाए गए स्पीड ब्रेकर की वजह से एक BMW कार और भारी ट्रक हवा में उछलते हुए दिखाई दे रहे हैं. लोगों ने इस स्पीड ब्रेकर पर नाराजगी जताई. लोगों का कहना था कि यह स्पीड ब्रेकर हादसे का कारण बन सकता है.
दरअसल गोल्फ कोर्स रोड पर ट्रैफिक को स्लो करने के उद्देश्य से एक पैदल यात्री क्रॉसिंग बनाई गई थी. लेकिन पूरा होने से पहले ही इसका काम रुक गया. ऐसे में कंक्रीट वाली स्पीड ब्रेकर आने-जाने वाली गाड़ियों की परेशानी का कारण बन गया है.
वायरल वीडियों में दिख रहा है कि एक BMW कार तेजी से स्पीड ब्रेकर के ऊपर से गुजरती है. कार ड्राइवर कार में ब्रेक मारने की कोशिश करता है. कार कुछ सेकेंड के लिए हवा में उछल जाती है और फिर दोबारा सड़क पर आती है. तेजी से सड़क पर आने की वजह से उससे चिंगारी निकलती भी दिखाई देती है.
इसके बाद वीडियो में ट्रक नजर आते है. वो भी जब स्पीड ब्रेकर के ऊपर से निकलते है तो उछाल जाते है.
Ouch that’s what best describes the VIP roads of #Gurgaon #Gurugram . This is Golf course road and like many roads has got inconspicuous divider . Illegal dividers are a fatal menace across the city a major cause of accidents but who cares? @TrafficGGM pic.twitter.com/yXjMDfGSqF
— Sumedha Sharma (@sumedhasharma86) October 28, 2024
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क