गीजर की जहरीली गैस से वॉशरूम में मृत मिला युवा कपल

Photo By IANS

The Hindi Post

बेंगलुरु | बेंगलुरु में एक दु:खद घटना घटी है. यहां एक कपल अपने घर के वॉशरूम में मृत पाया गया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कपल की मौत वॉशरूम में गीजर से लीक हुई जहरीली गैस के कारण हुई है.

घटना बेंगलुरु के येलहंका तालुक के ताराबनाहल्ली गांव में हुई है. मृतकों की पहचान चामराजनगर जिले के चंद्रशेखर और बेलगावी जिले की सुधा रानी के रूप में हुई है. दोनों बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास स्टार होटल में काम करते थे.

पुलिस के मुताबिक, दोनों शादी से पहले कुछ वक्त साथ बिता रहे थे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया है कि दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे.

पुलिस ने कहा कि चंद्रशेखर और सुधा ने वॉशरूम की खिड़कियां और दरवाजे बंद कर दिए थे. वाशरूम में गीजर से निकली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस सांस के साथ अंदर लेने से उनका दम घुट गया.

इस दुखद घटना के बारे में दोनों की मौत के एक दिन बाद पता चला. होटल के कर्मचारियों को जब उनके कमरे के अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दरवाजा तोड़ा और देखा कि दो शव वॉशरूम में पड़े है.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!