UP MLC चुनाव में BJP ने चार सीटों पर किया कब्जा, एक पर निर्दलीय को मिली जीत
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की शिक्षक और स्नातक क्षेत्र की पांच सीटों (स्नातक कोटे की तीन और शिक्षक कोटे की दो सीटों) पर हुए चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. पांच में से चार सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. वही एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी का कब्जा हो गया है. इन चुनावों में समाजवादी पार्टी के हाथ कुछ नहीं आया है.
बता दें कि गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक, कानपुर खंड स्नातक, बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक, इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक और कानपुर खंड शिक्षक सीट पर 30 जनवरी को मतदान हुआ था. वोटों की गिनती 2 फरवरी की गई.
स्नातक कोटे की तीनों एमएलसी सीटें बीजेपी जीतने में कामयाब रही. साथ ही एक शिक्षक कोटे की सीट भी अपने नाम कर ली है.
कानपुर में स्नातक एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अरुण पाठक ने जीत दर्ज की है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के कमलेश यादव को हराया. स्नातक कोटे की गोरखपुर-फैजाबाद सीट पर बीजेपी के देवेंद्र प्रताप सिंह ने जीत दर्ज की है. बरेली-मुरादाबाद सीट पर हैट्रिक लगाते हुए तीसरी बार बीजेपी के जयपाल सिंह जीते है. यह तीनों एमएलसी सीटें पहले भी बीजेपी के पास थी.
वहीं, शिक्षक कोटे की झांसी-इलाहाबाद एमएलसी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी को निर्वाचित घोषित किया गया है.
कानपुर शिक्षक खंड सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर सिंह चंदेल जीत गए है. राज बहादुर ने छठवीं बार जीत दर्ज की.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क