UP निकाय चुनाव 2023: केशव प्रसाद, बृजभूषण सिंह, दिनेश सिंह, नितिन अग्रवाल… भाजपा के वो दिग्गज जिनके इलाके में नहीं खिल पाया कमल

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों में मिली भारी सफलता पर भाजपा जहां जश्न मना रही है, वहीं पार्टी को शर्मिंदगी भी उठानी पड़ रही है क्योंकि कई मंत्री अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने में विफल रहे हैं.

योगी कैबिनेट में मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के उम्मीदवार नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर चुनाव हार गए है. शर्मा का गृह जिला मऊ है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी बसपा प्रत्याशी से हार गया है.

यूपी के पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह के लिए भी चुनाव का परिणाम अच्छा नहीं रहा है. बरेली के आंवला नगर पालिका में पार्टी के (भाजपा) उम्मीदवार संजीव सक्सेना सपा के आबिद अली से हार गए है.

रायबरेली में यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, बीजेपी की शालिनी कन्नौजिया की जीत सुनिश्चित नहीं कर पाए और कांग्रेस ने नगर पालिका अध्यक्ष की सीट जीत ली.

यूपी की मंत्री गुलाब देवी अपने निर्वाचन क्षेत्र संभल में दो नगर पालिकाओं पर भाजपा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित नहीं कर सकी. यहां एक सीट निर्दलीय तो दूसरी ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने जीती.

यूपी के मंत्री असीम अरुण के निर्वाचन क्षेत्र कन्नौज और मंत्री बलदेव सिंह औलख के निर्वाचन क्षेत्र रामपुर में भाजपा हार गई है.

पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह के गृह नगर अलीगढ़ की दोनों नगर पालिकाओं में भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है. उनके बेटे राजवीर सिंह यहां से सांसद हैं और उनके पोते संदीप सिंह यूपी के मंत्री हैं.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के वार्ड (कौशांबी में) में भी भाजपा हार गई है.

यूपी के एक और मंत्री नितिन अग्रवाल भी अपने ही वार्ड से बीजेपी की जीत सुनिश्चित नहीं कर सके.

दिलचस्प बात यह है कि गोंडा से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के निर्वाचन क्षेत्र में आने वाली दोनों नगर पालिकाओं में भी पार्टी हार गई है.

गौरतलब है कि यूपी बीजेपी ने नगर निकाय चुनाव से पहले अपने सभी सांसदों और विधायकों से कहा था कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी लें.

पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, “यह निस्संदेह एक गंभीर मामला है कि कई मंत्री अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी के उम्मीदवार को जीत नहीं दिला सके. पार्टी निश्चित रूप से स्थिति का आकलन करेगी और उसके अनुसार कार्रवाई करेगी.”

By IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!