इनका मकसद पूछताछ नहीं, बल्कि मुझे गिरफ्तार करना है : केजरीवाल

The Hindi Post

नई दिल्ली | मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ED की नोटिस पर जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी उन्हें गिरफ्तार करवाना चाहती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी सबसे बड़ी संपत्ति मेरी ईमानदारी है. ये लोग झूठे आरोप लगाकर, झूठा समन भेज कर मुझे बदनाम करना चाहते हैं.

3 जनवरी को ED ने अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया था. CM ने कहा कि वकीलों ने मुझे बताया कि ED ने जो समन मुझे भेजे हैं वे गैरकानूनी है. यह समन गैरकानूनी क्यों है इसके बारे में मैंने विस्तार से ED को जवाब भेजा है. लेकिन उन्होंने मेरी एक भी बात का जवाब नहीं दिया. इसका मतलब यह है कि उनके पास मेरी बातों का जवाब नहीं है और वे भी मानते हैं कि यह समन गैरकानूनी है.

CM ने कहा कि क्या मुझे एक गैरकानूनी नोटिस का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा यदि कानूनी रूप से सही समन आएगा तो मैं उसका पालन करूंगा.

CM ने कहा कि इनका मकसद जांच करना तो है ही नहीं. इनका मकसद तो मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना है.

उन्होंने कहा कि इस जांच को शुरू हुए 2 साल हो गए लेकिन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मुझे समन भेजा गया है. इनका मकसद पूछताछ करना नहीं है, इनका मकसद पूछताछ के बहाने मुझे बुलाकर गिरफ्तार करना है ताकि मैं लोकसभा चुनाव में प्रचार न कर सकूं.

“पिछले दो वर्षों में, जांच एजेंसी ने कई छापे मारे और कई लोगों को गिरफ्तार किया लेकिन अब तक एक भी पैसा कहीं से बरामद नहीं हुआ है.”

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यदि भ्रष्टाचार वास्तव में हुआ है तो इतने करोड़ों रुपए गए कहां. उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि किसी तरह का कोई भ्रष्टाचार हुआ ही नहीं है, अगर होता तो पैसा भी मिलता.

उन्होंने कहा कि ऐसे फर्जी मामले में इन्होंने आम आदमी पार्टी के कई नेताओं को जेल में रखा हुआ है, किसी के खिलाफ कोई सबूत नहीं है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और विजय नायर इसलिए जेल में नहीं हैं क्योंकि उन्होंने कोई भ्रष्टाचार किया है, बल्कि वे इसलिए जेल में हैं क्योंकि उन्होंने भाजपा में शामिल होने से इनकार कर दिया.

CM का कहना है कि आज हम बीजेपी का मुकाबला इसलिए कर पा रहे हैं क्योंकि हमने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया.

उन्होंने कहा कि आज जो कुछ भी चल रहा है वह बहुत खतरनाक है. यह लोकतंत्र के लिए बहुत गलत है. हमें मिलकर इसे रोकना होगा. उन्होंने कहा कि मेरा तन, मन, धन देश के लिए है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!