बीजेपी ने पार्टी नेता के खिलाफ लिया एक्शन, विवादित बयान देने के चलते किया निष्कासित, प्राथमिक सदस्यता भी रद्द की

Photo: IANS

The Hindi Post

बीजेपी नेता संदीप दायमा को पार्टी ने निष्कासित कर दिया हैं. पार्टी ने उनकी प्राथमिक सदस्यता भी रद्द कर दी हैं. संदीप दायमा ने दरअसल, विवादित बयान दिया था. इसी के चलते पार्टी ने उन पर कार्रवाई की हैं.

भिवाड़ी नगर परिषद के पूर्व सभापति संदीप दायमा ने तिजारा (राजस्थान) में हुई योगी आदित्यनाथ की सभा में भाषण देते हुए मस्जिद और गुरुद्वारों पर विवादित टिप्प्णी की थी. इसके बाद संदीप दायमा का विरोध शुरू हो गया था. सिख समुदाय ने संदीप दायमा का पुतला जलाया था और जमकर नारेबाजी की थी.

संदीप दायमा (Photo: X)
संदीप दायमा (Photo: X)

अलवर के अलावा राजस्थान के विभिन्न शहरों और पंजाब में भी संदीप दायमा के खिलाफ सिख समुदाय सड़क पर उतरा हुआ था. बढ़ते विरोध को देखते हुए संदीप ने सिख समुदाय से माफी मांगी थी लेकिन इससे बात नहीं बनी. मामला बढ़ता गया. विवाद बढ़ने पर पार्टी ने एक्शन लिया. प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने संदीप दायमा को विवादित बयान देने के मामले में पार्टी से निष्कासित करते हुए उनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी.

संदीप ने 2018 में तिजारा विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गए थे. इस बार के विधानसभा चुनाव में भी संदीप दायमा विधानसभा का टिकट मांग रहे थे. लेकिन पार्टी ने इस बार बाबा बालक नाथ को प्रत्याशी बनाया हैं.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!