BJP ने पार्टी नेता पर लिया एक्शन, राष्ट्रीय मंत्री पद से हटाया

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता अनुपम हाजरा को राष्ट्रीय मंत्री पद से हटा दिया गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर हाजरा के खिलाफ ये एक्शन लिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि हाल ही में अनुपम हाजरा ने जो पार्टी विरोधी बयान दिए थे, उसी की वजह से ये कार्रवाई हुई है. हाजरा पर एक्शन तब लिया गया, जब गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कोलकाता दौरे पर थे.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने नोटिस जारी करते हुए लिखा, “भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार अनुपम हाजरा को राष्ट्रीय मंत्री पद से पदमुक्त किया जाता है. ये सूचना तत्काल प्रभाव से लागू होगी.”

Anupam Hazra

बंगाल में चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोलकाता पहुंचे थे. इस दौरान पार्टी नेताओं से बैठक के बाद अनुपम हाजरा को राष्ट्रीय मंत्री के पद से हटा दिया गया. इससे पहले अनुपम हाजरा को मिली केंद्रीय सुरक्षा भी कुछ दिन पहले हटा ली गई थी.

अनुपम हाजरा (फाइल फोटो | आईएएनएस)
अनुपम हाजरा (फाइल फोटो | आईएएनएस)

अनुपम हाजरा 2014 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी की टिकट पर लड़े थे और बोलपुर सीट से सांसद चुने गए थे. हालांकि 2019 चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था. बीजेपी ने अनुपम हाजरा को पश्चिम बंगाल के अनुसूचित जाति के युवा चेहरे के रूप में प्रोजेक्ट किया था. इसके बाद उन्हें पहली बार साल 2020 में पार्टी का राष्ट्रीय मंत्री भी बनाया गया. इस दौरान उन्हें बिहार में सह-प्रभारी भी जिम्मेदारी भी मिली. साल 2023 में भी उन्हें यही जिम्मेदारी दी गई, लेकिन पार्टी विरोधी बयानों की वजह वो बीजेपी आलाकमान के निशाने पर आ गए और अब उन पर एक्शन लिया गया है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!