भाजपा ने यूपी विधान परिषद चुनाव में जीतीं 36 में से 33 सीटें, वाराणसी सीट पर मिली पराजय

0
555
सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)
The Hindi Post

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में 36 में से 33 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी ने नौ सीटें निर्विरोध जीती ली थी. 27 सीटों पर चुनाव हुआ था जिसमें से 24 पर भाजपा ने जीत हासिल की हालांकि पार्टी वाराणसी सीट हार गई.

वही समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई. तीन सीटों को निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीता.

वाराणसी की सीट अन्नपूर्णा सिंह ने जीती जो एक निर्दलीय उम्मीदवार थी. अन्नपूर्णा जेल में बंद गैंगस्टर बृजेश कुमार सिंह की पत्नी है.

विज्ञापन
विज्ञापन

आजमगढ़ की सीट विक्रांत सिंह रिशु ने जीती. विक्रांत बीजेपी से निकले गए एमएलसी यशवंत सिंह के बेटे है. वह निर्दलीय चुनाव लड़े थे.

अक्षय प्रताप सिंह गोपालजी ने प्रतापगढ़ जीत पर जीत हासिल की. वह राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के उम्मीदवार थे.

यह पहली बार है जब किसी पार्टी ने, जो प्रदेश में सत्ता पर काबिज होते हुए इतने शानदार तरह से एमएलसी चुनाव जीता हो.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post