भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने अखिलेश यादव के खिलाफ MP/MLA कोर्ट में दर्ज कराई शिकायत

फाइल फोटो

The Hindi Post

लखनऊ | उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के खिलाफ लखनऊ सांसद/विधायक कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है. कोर्ट ने सुनवाई की तारीख सात जनवरी तय की है.

अपनी शिकायत में त्रिपाठी ने एसपी मीडिया सेल पर उनके परिवार के सदस्यों के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि सपा के ट्विटर हैंडल से 1 दिसंबर से लगातार उनके और उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक बातें की जा रही हैं.

त्रिपाठी ने, खुद को सपा का आधिकारिक मीडिया सेल का दावा करने वाले के ट्वीटर हैंडल का स्क्रीनशॉट भी अपनी शिकायत के साथ संलग्न किया है जिसमें भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के संदर्भ में आपत्तिजनक बातें कही गई थी.

त्रिपाठी ने कहा कि ट्विटर हैंडल अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करता रहा, जिससे मेरी और मेरे परिवार की छवि खराब हुई.

पूछने पर सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि उन्हें घटनाक्रम की जानकारी नहीं है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!