बीजेपी ने यूपी एमएलसी चुनाव के लिए घोषित किये प्रत्याशियों के नाम

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने बुधवार को अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बीजेपी ने बताया कि उसकी केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार राज्यों में होने वाले आगामी विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की है.

यूपी के लिए 9 नामों का एलान किया गया है. इसमें उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और 6 मंत्रियो – चौधरी भूपेंद्र सिंह, दयाशंकर मिश्रा दयालु, जेपीएस राठौर, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी, दानिश आजाद अंसारी का नाम है. लिस्ट में बनवारीलाल दोहरे और मुकेश शर्मा का भी नाम है.

इन मंत्रियो को योगी सरकार के मंत्रिमंडल में जगह मिली हुई है.

इसके अलावा, महाराष्ट्र के लिए पांच उम्मीदवारों और बिहार के लिए दो उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा कर दी गई है.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!