बंगाल: बीजेपी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और उनके बेटे सहित 148 को दिया टिकट

मुकुल रॉय (फाइल फोटो/आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली | भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को आखिरी चार चरणों की 148 सीटों के टिकट घोषित कर दिए। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और उनके विधायक बेटे को भी टिकट मिला है। पार्टी ने सांसद जगन्नाथ सरकार को भी चुनाव मैदान में उतारा है।

पश्चिम बंगाल में कुल आठ चरणों में चुनाव हो रहे हैं। नतीजे दो मई को आएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के हवाले से गुरुवार को घोषित लिस्ट के मुताबिक, बंगाल के छठें चरण की कृष्णानगर उत्तर सीट से मुकुल रॉय को टिकट मिला है, जबकि उनके विधायक बेटे शुभ्रांशु रॉय को बीजपुर सीट से पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है।

सांसद जगन्नाथ सरकार को पांचवें चरण की विधानसभा सीट शांतिपुर से टिकट मिला है। इसी तरह विधायक आशीष कुमार विश्वास को कृष्णगंज, लोकसंगीत गायक आसीम सरकार को हरिंगीता, विधायक सब्यसाची दत्ता को विधाननगर, विधायक सैकत पंजा को मोंटेश्वर, विधायक सुनील सिंगहको नोआपारा से चुनाव मैदान में उतारा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

दिल्ली में संचालित श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ. अनिर्बान गांगुली को बोलपुर विधानसभा सीट से पार्टी ने टिकट दिया है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!