हिमाचल चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट- इन 40 नेताओं के हैं नाम

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्ली | हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत 40 नेताओं को स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में शामिल किया गया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा सीएम मनोहर लाल, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी के अलावा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी भाजपा ने हिमाचल चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया है.

विज्ञापन
विज्ञापन

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, अनुराग ठाकुर, वीके सिंह, हरदीप सिंह पुरी, हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार एवं प्रेम कुमार धूमल, भाजपा राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, मनोज तिवारी, सुरेश कश्यप, सौदान सिंह, अविनाश राय खन्ना, मंगल पांडेय, तेजस्वी सूर्या, हर्ष महाजन, पवन काजल और सरदार संदीप सिंह भी हिमाचल विधान सभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगते नजर आएंगे .

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधान सभा सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होगा और नतीजों की घोषणा 8 दिसंबर को होगी.

ians

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!