यूपी उपचुनाव के लिए बीजेपी ने सात उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी

सांकेतिक तवसीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

यूपी की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में कुल सात उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है उनमें कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीट शामिल हैं.

बीजेपी ने कुंदरकी सीट से रामवीर सिंह ठाकुर को, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से सुरेंद्र दिलेर, करहल से अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्य को मैदान में उतारा है.

 

यह भी पढ़े – भारत के अरबपति की बेटी युगांडा की जेल में क्यों हैं बंद?

 

जिन दो सीटों पर अभी उम्मीदवारों का नाम होना बचा है वो हैं मीरापुर और कानपुर की सीसामऊ. सूत्रों के अनुसार बीजेपी मीरापुर की सीट आरएलडी को देगी जबकि सीसामऊ पर उसे अभी अपने उम्मीदवार का नाम तय करना है.

 

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!