भाजपा ने लोकसभा उम्मीदवारों की एक और लिस्ट की जारी, डिंपल यादव के खिलाफ कौन लड़ेगा चुनाव?

The Hindi Post

नई दिल्ली | भाजपा ने बुधवार को अपने लोकसभा उम्मीदवारों की दसवीं सूची जारी कर दी। पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवारों की इस सूची में उत्तर प्रदेश से 7, पश्चिम बंगाल से 1 और चंडीगढ़ सहित कुल 9 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं.

पार्टी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से भोजपुरी स्टार पवन सिंह की जगह एसएस अहलुवालिया को उम्मीदवार घोषित किया है.

दरअसल, पश्चिम बंगाल में अपनी उम्मीदवारी को लेकर राजनीतिक विवाद पैदा हो जाने के कारण पवन सिंह ने स्वयं आसनसोल से चुनाव लड़ने में असमर्थता जता दी थी.

अहलूवालिया का मुकाबला टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से होगा. अहलूवालिया पिछले लोकसभा चुनाव में राज्य की बर्धमान दुर्गापुर सीट से जीते थे.

वहीं, भाजपा ने फिल्म अभिनेत्री एवं चंडीगढ़ से वर्तमान लोकसभा सांसद किरण खेर का टिकट काट दिया है. पार्टी ने इस बार चंडीगढ़ से किरण खेर की बजाय संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया है.

भाजपा ने मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर, कौशांबी से विनोद सोनकर, फूलपुर से प्रवीण पटेल, इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी, बलिया से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर, मछलीशहर से बीपी सरोज और गाजीपुर से पारस नाथ राय को चुनावी मैदान में उतारा है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ जयवीर सिंह भाजपा उम्मीदवार होंगे. बलिया से मौजूदा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काट दिया गया है.

प्रयागराज जिले की दोनों सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए गए हैं. मौजूदा सांसद रीता बहुगुणा जोशी और केसरी देवी पटेल को टिकट नहीं दिया गया है.

गाजीपुर सीट से पारस नाथ राय को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है. पारस का मुकाबला 2019 में बसपा के टिकट से जीते अफजाल अंसारी से होगा. अफजाल इस बार सपा के टिकट पर यहां से मैदान में हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!