भाजपा ने जारी की लोक सभा उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कटा
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली और कैसरगंज लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है.
भाजपा ने रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है. वही कैसरगंज से करण भूषण सिंह को टिकट दिया गया है. करण भूषण सिंह कैसरगंज सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे हैं.
यानि भाजपा ने मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का कैसरगंज से टिकट काट दिया है.
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 हेतु अपनी 17वीं सूची में निम्नलिखित दो नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/BzbzxikzVM
— BJP (@BJP4India) May 2, 2024
वहीं इसके साथ ही भाजपा ने ओडिशा विधानसभा चुनाव को लेकर भी अपने 6 उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी कर दी है.
पार्टी ने घासीपुरा विधानसभा से शंभूनाथ राउत, भोगराई से आशीष पात्रा, भंडारीपोखरि से सुधांशु नायक, बरी से उमेश चंद्र जेना, बाराबती कटक से पूर्णचंद्र महापात्र और बेगुनिया विधानसभा से प्रकाश चंद्र रणबिजुली को चुनावी मैदान में उतारा है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क