DMK सांसद सेंथिल कुमार बोले – “बीजेपी केवल गौ मूत्र वाले राज्यों में चुनाव जीतती है”, मचा बवाल

The Hindi Post

मंगलवार को उस समय भारी हंगामा खड़ा हो गया जब डीएमके (DMK) सांसद सेंथिल कुमार ने हिंदी पट्टी का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा केवल “गौ मूत्र” वाले राज्यों में चुनाव जीतती है.

भाजपा ने हाल ही में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्यों में विधानसभा चुनाव जीता हैं.

जम्मू-कश्मीर से संबंधित दो विधेयकों पर लोकसभा में बहस के दौरान बोलते हुए सेंथिल कुमार ने कहा, “इस देश के लोगों को पता होना चाहिए कि भाजपा की चुनाव जीतने की शक्ति मुख्य रूप से हिंदी भाषी राज्यों तक सीमित है, या यूं कहें गौमूत्र राज्यों तक सीमित है. वह लोग दक्षिण भारत नहीं आ सकते.”

DMK सांसद ने कहा, “आप (भाजपा) दक्षिण भारत नहीं आ सकते. केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में जो होता है उसके सारे नतीजे आप देख सकते हैं. हम वहां बहुत मजबूत हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “हमें आश्चर्य नहीं होगा अगर आप इन सभी राज्यों को केंद्र शासित प्रदेशों में बदल दें ताकि आप परोक्ष रूप से सत्ता में आ सकें क्योंकि आप कभी वहां पैर जमाने का सपना नहीं देख सकते और न ही इन सभी दक्षिणी राज्यों पर नियंत्रण कर सकते है.”

हालांकि, बीजेपी और अन्य पार्टियों द्वारा आलोचना होने के बाद सेंथिल कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म – X पर एक पोस्ट लिखकर अपने बयान के लिए माफी मांग ली.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!