BJP ने चुनाव आयोग से की शिव सेना (UBT) सांसद संजय राउत की शिकायत
भारतीय जनता पार्टी ने शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के खिलाफ चुनाव आयोग (ECI) में शिकायत दर्ज कराई है.
मुंबई बीजेपी के सचिव – विवेकानंद गुप्ता ने आरोप लगाया है कि संजय राउत ने पीएम मोदी की तुलना मुगल बादशाह औरंगजेब से की थी. गुप्ता ने कहा कि राउत ने सांगली और बुलढाणा में आयोजित सार्वजनिक सभाओं में लोगों को संबोधित किया था. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना मुगल बादशाह से की.
गुप्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि संजय राउत की टिप्पणियां अपमानजनक थी… यह पीएम नरेंद्र मोदी पर एक व्यक्तिगत हमला था. यह टिप्पणियां घृणा से भरी थी और प्रधानमंत्री को बदनाम करने के इरादे से की गई थी. उन्होंने कहा कि ऐसा करके राउत ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है.
इस शिकायत की प्रतियां मुंबई जिला चुनाव अधिकारी और भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक को भेज दी गई हैं.
गुप्ता ने कहा, “चुनाव आयोग को संजय राऊत के खिलाफ दंडात्मक और कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. हमें उम्मीद है कि राऊत के खिलाफ (चुनाव आयोग द्वारा) FIR दर्ज करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे.”
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क