भाजपा विधायकों ने विधानसभा में काटी रात, कोई फर्श पर सोया तो कोई सोफे पे

The Hindi Post

बेंगलुरु | भाजपा विधायकों ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल, भाजपा ने बुधवार को MUDA (मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण) घोटाले के विरोध में सदन (विधान सभा और विधान परिषद) के अंदर दिन-रात धरना देने का ऐलान किया था. भाजपा विधायक विधानसभा में MUDA घोटाले पर चर्चा चाहते थे. इस मामले में सीधे सीएम सिद्धारमैया और उनकी पत्नी पर धांधली के आरोप लग रहे हैं. इसी के चलते भाजपा विधायकों का कहना था कि चर्चा हो. लेकिन इसकी मंजूरी नहीं मिली. नाराज विधायकों ने तय किया कि वह सदन के अंदर अपना प्रदर्शन करेंगे.

यही कारण है कि विपक्षी विधायकों ने विधानसभा में अनूठे अंदाज में रात बिताई. वे रात में सदन में ही सोए. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ भाजपा विधायक विधानसभा के अंदर तकिए और कंबल लेकर पहुंचे और पूरी रात धरना दिया. भाजपा विधायक विधानसभा में जमीन पर चादर बिछाकर सोए. कुछ विधायकों ने सोफे पर आराम किया. सुबह उठने के बाद सबने चाय की चुस्की ली और आपस में बातचीत करते दिखे.

बता दें कि विपक्ष को बुधवार को दोनों सदनों में इस मुद्दे पर (MUDA घोटाला) चर्चा करने की इजाजत नहीं दी गई थी. विधानमंडल का सत्र शुक्रवार को समाप्त हो जाएगा. ऐसे में विपक्षी विधायकों ने बुधवार दिन और रात दोनों में धरना दिया. आज (गुरुवार) भी पूरे दिन विधानसभा में भारी हंगामे के आसार हैं.

विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने कहा कि कांग्रेस के पास 136 विधायक हैं. हम जब MUDA घोटाले में चार हजार करोड़ रुपए की लूट के बारे में स्थगन प्रस्ताव लाए, तो कर्नाटक की सिद्दारमैया सरकार डर गई. वह चर्चा से भाग रहे हैं. उन्होंने वित्त विधेयक समेत कई महत्वपूर्ण विधेयकों को बिना चर्चा के ही पारित कर दिया. यह डरपोक सरकार है. उनके पास सदन में MUDA घोटाले के आरोपों का जवाब देने की हिम्मत नहीं है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!