भाजपा विधायक के बेटे ने आदिवासी युवक को मारी गोली

𝐏𝐢𝐜 𝐂𝐫𝐞𝐝𝐢𝐭:𝐈𝐀𝐍𝐒 (सांकेतिक)

The Hindi Post

भोपाल | मध्य प्रदेश के सिंगरौली में भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे ने एक आदिवासी युवक को गोली मार दी. यह घटना गुरुवार शाम की है.

विवेक वैश्य की मोरबा निवासी सूर्य प्रकाश खैरबार से किसी बात पर बहस हो गई. इस पर विवेक ने अपनी रिवॉल्वर से सूर्य प्रकाश पर गोली चला दी.

पुलिस ने कहा कि आरोपी पर मामला दर्ज किया गया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडीएसपी) शिव कुमार वर्मा ने कहा, “विवेक वैश्य को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.”

इसके पहले भी विवेक गुंडागर्दी में शामिल रहा है. पिछले साल जुलाई में उस पर वन रक्षकों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार का मामला दर्ज किया गया था.

एक स्थानीय भाजपा नेता ने आईएएनएस को बताया कि विवेक अवैध कोयला आपूर्ति और लकड़ी तस्करी में शामिल था. वो अपने पिता के प्रभाव का इस्तेमाल करता है.

सिंगरौली स्थित एक भाजपा नेता ने कहा, “यह घटना इसलिए सामने आई है क्योंकि उस समय मौके पर बहुत सारे लोग थे. विवेक अक्सर आदिवासियों के बीच आतंक फैलाने का काम करता है. वह उनके साथ मारपीट भी करता है. उसका एक मजबूत गठजोड़ है जो अवैध कोयला खनन और लकड़ी तस्करी में शामिल रहा है. अगर वह गिरफ्तार भी हो जाता है, तो उसके पिता उसे जेल से बाहर निकालने के लिए अपनी शक्ति का इस्तेमाल करेंगे.”

यह घटना सीधी जिले में पेशाब मामले के एक महीने बाद सामने आई है. कोयला खदानों का केंद्र सिंगरौली, पहले सीधी जिले का हिस्सा था. 2008 में इसे एक अलग जिला बना दिया गया था.

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में “आदिवासियों पर लगातार हमले हो रहे हैं”. उन्होंने दावा किया कि भाजपा नेता आदिवासी समुदाय के उत्पीड़न में लगे हुए हैं.

“मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूं कि क्या भाजपा नेताओं का एकमात्र काम आदिवासियों, दलितों, महिलाओं और सभी समुदाय के लोगों को परेशान करना है. ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाना तो दूर आप अपराधियों को बढ़ावा मिलता हुआ देख रहे हैं. हाल ही में हरदा में सेक्स रैकेट चलाने के दोषी को भाजपा में शामिल कर आपने यह स्पष्ट कर दिया है कि आप अपराधी भाजपा बनाने की मुहिम में कितनी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.”

By IANS


The Hindi Post
error: Content is protected !!