बीजेपी विधायक ने अपनी ही पार्टी को दी चेतावनी, कहा – “अगर मुझे पार्टी से निकाला गया तो मैं उन लोगों के नाम सामने लाऊंगा जिन्होंने पैसा लूटा”

Photo: IANS

The Hindi Post

भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यत्नाल ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कर्नाटक की विजयपुर सीट से विधायक बसनगौड़ा पाटिल ने पार्टी को चेतावनी दी है कि अगर उन्हें निकाला गया तो वह बीएस येदियुरप्पा सरकार के दौरान 40 हजार करोड़ रुपए के कथित गबन का खुलासा कर देंगे. साथ ही कई लोगों के नाम भी उजागर करेंगे.

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक पाटिल ने कहा, “मैं उन लोगों के नाम सामने लाऊंगा जिन्होंने पैसा लूटा और कई प्रॉपर्टियां बना लीं. बीएस येदियुरप्पा सरकार के दौरान 40 हजार करोड़ रुपए का गबन किया गया है. उन लोगों ने प्रत्येक कोरोना मरीज के लिए 8 से 10 लाख रुपए का बिल बनाया.”

पाटिल ने आगे बताया कि उस वक्त हमारी सरकार थी. लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सत्ता में किसकी सरकार थी. चोर तो चोर हैं. पाटिल ने यह भी आरोप लगाए कि येदियुरप्पा सरकार ने कोरोना महामारी के वक्त 45 रुपए के मास्क के दाम 485 रुपए रखे थे.

पाटिल ने कहा, “बेंगलुरु में 10 हजार बेड्स की व्यवस्था की गई थी. इसके लिए किराए पर 10 हजार बेड मंगाए गए थे. मुझे जब कोरोना हुआ था तो मणिपाल अस्पताल ने पांच लाख 80 हजार रुपए मांगे थे. गरीब आदमी इतने पैसे कहां से लाएगा.”

PM मोदी के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए पाटिल ने कहा कि देश पीएम मोदी की वजह से बचा है. पाटिल ने कहा, “वो मुझे नोटिस दें और मुझे पार्टी से निकालने की कोशिश करें. मैं सभी को बेनकाब कर दूंगा. अगर हर कोई चोर बन जाएगा तो राज्य और देश को कौन बचाएगा? देश पीएम मोदी की वजह से बचा है.”

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!