टिकट कटने पर फफक कर रो पड़े विधायक जी, रुमाल से आंसू पोछते आए नजर
मध्य प्रदेश के खंडवा से भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा इस बार पार्टी टिकट पर चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. दरअसल, पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है.
पार्टी ने ऐसा क्यों किया यह तो स्पष्ट नहीं है पर टिकट कटने से देवेंद्र वर्मा अपना दर्द नहीं छिपा सके और रो पड़े. बता दे कि देवेंद्र वर्मा तीन बार से विधायक है.
बुधवार को दशहरा मिलन समारोह के दौरान विधायक देवेंद्र वर्मा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में फफक कर रो पड़े. उनका गला भर आया. उन्होंने बागी बागी तेवर तो नहीं दिखाए लेकिन यह सवाल जरूर खड़ा कर दिया कि तमाम सर्वे रिपोर्ट पॉजिटव होने और कोई गंभीर आरोप या शिकायत न होने के बावजूद उनका टिकट क्यों कटा?
खंडवा #बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा का छलका दर्द निकले आंसू, टिकट कटने के बाद समर्थको, कार्यकर्ताओं के बीच फफक कर रो पड़े देवेंद्र वर्मा। मंच पर भाषण देने के दौरान भी छलके आंसू। @ABPNews @brajeshabpnews #MadhyaPradeshElection2023 #BJP4MP #Congress pic.twitter.com/3HydCl7sQt
— Shaikh Shakeel (@ShakeelABP) October 25, 2023
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के विरोध के चलते उनका टिकट कटा है लेकिन उन कुछ लोगों पर उनके कार्यकर्ताओं की संख्या भारी है.
टिकट कटने के बाद वर्मा पहली बार सार्वजनिक मंच पर उपस्थित हुए और अपने मन की बात भी कही. इस कार्यक्रम में मंच से पार्टी के निर्णय पर सवाल जरूर उठाए गए लेकिन तेवर बगावती नहीं थे.
विधायक देवेंद्र वर्मा ने कहा कि हमें टिकट का आश्वासन था. सर्वे में नाम था, जनता में नाराजगी भी नहीं थी. पार्टी के कुछ लोगों पर इशारा करते हुए कहा कि उनकी वजह से टिकट कटा. कार्यक्रम में देवेंद्र वर्मा के समर्थन में नारे भी लगे.
=======================================================