भाजपा विधायक ने शिवसेना नेता को पुलिस स्टेशन में मारी गोलियां…
महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आई हैं. यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक गणपत गायकवाड़ ने कथित तौर पर शिवसेना (एकनाथ शिंदे) गुट के नेता महेश गायकवाड़ पर गोली चला दी. हैरानी की बात ये है कि भाजपा विधायक ने पुलिस स्टेशन में शिवसेना नेता को गोलियां मारी.
यह घटना कथित तौर पर शुक्रवार रात उल्हासनगर के हिल लाइन पुलिस स्टेशन में हुई. एक प्रत्यक्षदर्शी ने मीडिया को बताया कि महेश गायकवाड़ और उनके एक समर्थक को पांच गोलियां लगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ और शिवसेना शहर प्रमुख महेश गायकवाड़ शुक्रवार को हिल लाइन पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक अनिल जगताप के हॉल में बातचीत कर रहे थे. तभी बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ के समर्थक आपस में भिड़ गए और महेश गायकवाड पर गोलियां चला दी.
घटना में शिवसेना नेता महेश गायकवाड़ बुरी तरह घायल हो गए हैं और उनका इलाज ठाणे (महाराष्ट्र) के ज्यूपिटर अस्पताल में चल रहा है.
डीसीपी सुधाकर पठारे ने कहा, “महेश गायकवाड़ और गणपत गायकवाड़ के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों शिकायत करने के लिए पुलिस स्टेशन आए. वे बातचीत कर रहे थे. इस दौरान गणपत गायकवाड़ ने महेश गायकवाड़ और उनके लोगों पर गोली चला दी. हम जांच कर रहे हैं.”
पुलिस ने इस मामले में भाजपा विधायक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद था, जिसके चलते यह घटना घटी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.