भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार
भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने आज सुबह गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी बग्गा के दिल्ली वाले घर से हुई।
उसके खिलाफ 1 अप्रैल को पंजाब पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज की गई थी। उस पर भड़काऊ भाषण देने, शत्रुता को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी देने जैसे गंभीर आरोप है।
तजिंदर के खिलाफ धारा 153-A, 505, 506 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज हुआ था।
इससे पहले भी पंजाब पुलिस ने बग्गा की गिरफ्तारी की कोशिश की थी पर वो घर पर नही मिला था।
अब ऐसा माना जा रहा है कि उसको मोहाली लेकर जाया जा रहा है।
तजिंदर की गिरफ्तारी का बीजेपी नेताओं ने विरोध किया है।
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे