फिर बिगड़े भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के बोल, CM आतिशी को लेकर दिया बयान, कहा- “सडकों पर घूमती हिरणी….”, VIDEO

The Hindi Post

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आज AAP, बीजेपी और कांग्रेस के नेता नामांकन कर रहे हैं. इस बीच कालकाजी सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने एक बार फिर सीएम आतिशी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरणी के जैसे घूम रही हैं. बिधूड़ी ने इस दौरान केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा केजरीवाल शीशमहल में रहते हैं. उन्होंने शीला दीक्षित को जेल नहीं भेजा. केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड के 8 करोड़ रुपये भी हजम कर गए.

बिधूड़ी यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा आतिशी ने पिछले चार वर्षों में लोगों से मुलाकात नहीं की है और अब वोट पाने के लिए हिरनी की तरह घूम रही हैं. राजधानी में एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी उम्मीदवार ने कहा दिल्ली की जनता गलियों में नरक भोग रही है, गलियों की हालत देखिए, कभी आतिशी गई नहीं लोगों से मिलने. अब चुनाव के समय जैसे जंगल में हिरनी भागती है, वैसे आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरनी जैसी घूम रही हैं. अभी तक आम आदमी पार्टी ने रमेश बिधूड़ी टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

पहले भी कर चुके टिप्पणी

इससे पहले 5 जनवरी को बिधूड़ी ने रोहिणी में हुई भाजपा की परिवर्तन रैली में कहा था आतिशी ने अपना बाप बदल लिया है वे मार्लेना से सिंह बन गई हैं. उसी दिन भाजपा नेता ने प्रियंका गांधी को लेकर भी बयान दिया था. उन्होंने कहा कि जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बनाई गई हैं, वैसे ही कालकाजी की सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा. इसके बाद उन्होंने अपने इस बयान को लेकर माफी मांग ली.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!