दलित लड़की से रेप और उसके पिता की हत्या के मामले में भाजपा नेता पार्टी से निष्काषित, पांच पुलिस कर्मी निलंबित

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में दलित किशोरी से रेप और उसके पिता की हत्या मामले में आरोपी बीजेपी नेता राही मासूम रजा को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पार्टी से उसे 6 वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया गया है. आरोपी राही मासूम रजा बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का जिलाध्यक्ष था.

वही राही मासूम रजा की मदद करने के आरोप में सिपाही आबिद अली व उसके एक मददगार जिसका नाम गुड्डू शाह है को को जेल भेज दिया गया है.

इस मामले में नगर चौकी प्रभारी प्रवीन कुमार सिंह समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित भी कर दिया गया है. सदर कोतवाल रवि कुमार राय समेत 14 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है.

बता दे कि पीड़िता ने अपने 164 के तहत दिए बयान बदल लिए थे. इसके बाद पीड़िता के घर से छापेमारी में 9 लाख रुपये बरामद हुए हैं. पुलिस को शक है कि पीड़िता द्वारा रुपये लेकर कही बयान को बदला तो नही गया है.

दरअसल, राही मासूम रजा के खिलाफ दर्ज दुष्कर्म के मामले में उस वक्त यू-टर्न आ गया जब पीड़िता अपने बयान से पलट गई. उसने अपने बयान में सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.

बता दें कि राही मासूम रजा पर हत्या, रेप, पाक्सो और एससी-एसटी जैसे संगीन धाराओं में केस दर्ज हुआ था. रजा फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है.

उधर, सदर कोतवाल द्वारा आरोपी को छोड़े जाने नाराज होकर एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने कोतवाल समेत 14 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने के साथ ही चौकी प्रभारी सहित 5 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!