6 बार के सांसद जिन्होंने कहा था कि 400 सीटें जीतकर बीजेपी ‘संविधान बदल देगी’ का पार्टी ने टिकट काटा
भारतीय जनता पार्टी ने अपने 6 बार के सांसद का टिकट काट दिया है. कर्नाटक से भाजपा सांसद अनंतकुमार हेगड़े ने एक बयान दिया था जिससे सियासी तूफान खड़ा हो गया था. अनंतकुमार उत्तर कन्नड़ सीट से 6 बार लोक सभा चुनाव जीत चुके है. उन्होंने कुछ समय पहले दावा किया था कि 400 सीटें जीत कर भारतीय जनता पार्टी संविधान बदल देगी.
हेगड़े ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने “हिंदुओं पर अत्याचार” किया था. एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि संविधान को “फिर से लिखने” की जरुरत है.
उन्होंने कहा था, “अगर संविधान में संशोधन करना है तो वर्त्तमान में मिला हुआ बहुमत ऐसा करने के लिए पर्याप्त नहीं है. कांग्रेस ने संविधान में जबरदस्ती अनावश्यक चीजें भरकर उसे बर्बाद कर दिया, विशेषकर ऐसे कानून लाकर जिनका उद्देश्य हिंदू समाज को दबाना था.”
इसके बाद हेगड़े विपक्ष के निशाने पर आ गए. उनकी बहुत आलोचना हुई. बीजेपी ने मौके की नजाकत समझते हुए हेगड़े के बयान से अपने को अलग कर लिया था. साथ ही यह भी कह दिया था कि यह उनके निजी विचार है.
अब पार्टी ने अनंतकुमार हेगड़े का टिकट काट दिया है और उनकी जगह विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क