भाजपा ने इनको नियुक्त किया राष्ट्रीय प्रवक्ता, आदेश तत्काल प्रभाव से लागू

The Hindi Post

भारतीय जनता पार्टी ने पत्रकार प्रदीप भंडारी को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह नियुक्ति की है.

राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी लेटर में बताया गया है कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.

अब प्रदीप भंडारी विभिन्न टेलीविजन चैनलों पर भाजपा का पक्ष रखते नजर आएंगे.

बता दे कि प्रदीप भंडारी का मीडिया इंडस्ट्री में लंबा करियर रहा है. रिपब्लिक, जी न्यूज जैसे संस्थानों से वह जुड़े रहे हैं. इसके बाद उन्होंने चुनावी सर्वे करने वाली कंपनी ‘जन की बात’ की शुरुआत की थी. अब मीडिया में लंबा करियर छोड़कर वह राजनीति में आ गए है.

प्रदीप भंडारी इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी पर एक पुस्तक भी लिख चुके हैं। इस पुस्तक का शीर्षक था – मोदी विजयगाथा. इस पुस्तक को भेंट करने के लिए उन्होंने पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात भी की थी.

बता दें कि प्रदीप के भाजपा प्रवक्ता बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर भी वह ट्रेंड कर रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने मीडियाकर्मी होने के बाद अब भाजपा जॉइन करने के उनके फैसले पर सवाल उठाए हैं.

Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!