भाजपा ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

The Hindi Post

नई दिल्ली | भाजपा ने विभिन्न राज्यों में होने जा रहे राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपने 9 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए बताया कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है.

पार्टी ने केंद्रीय मंत्री सरदार रवनीत सिंह बिट्टू को राजस्थान से राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. वहीं, हरियाण से किरण चौधरी, बिहार से मनन कुमार मिश्र, मध्य प्रदेश से जॉर्ज कुरियन, महाराष्ट्र से धैर्यशील पाटिल, ओडिशा से ममता मोहंता, त्रिपुरा से राजीव भट्टाचार्जी और असम से मिशन रंजन दास एवं रामेश्वर तेली को उम्मीदवार बनाया गया है.

राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को विभिन प्रदेशों के नेताओं के साथ अलग-अलग मैराथन बैठक की थी.

इस बैठक के बाद पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की स्वीकृति लेने के बाद पार्टी ने उम्मीदवारों की यह सूची जारी कर दी. नामांकन भरने की अंतिम तारीख 21 अगस्त है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!