महाना ने की नई परंपरा की शुरूआत, सत्र के दौरान मनाया जाएगा विधायकों का जन्मदिन

The Hindi Post

लखनऊ | उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने शुक्रवार को एक नई परंपरा की शुरूआत करने की घोषणा की। कहा कि सत्र के दौरान यदि किसी विधायक का जन्मदिन पड़ेगा तो सदन में उस विधायक को सभी सदस्यों की ओर से बधाई दी जाएगी। उनकी इस घोषणा का सत्ता और विपक्ष के सदस्यों ने मेज थपथपा कर समर्थन किया। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा घोषित इस परंपरा की शुरूआत में भाजपा विधायक रामनरेश अग्निहोत्री को जन्मदिन की बधाई देकर की गई।

विधानसभा अध्यक्ष ने जैसे ही राम नरेश के जन्मदिन की सूचना सदन को दी वैसे ही सभी दलों के सदस्यों ने भाजपा विधायक को बधाई दी। इसके बाद राम नरेश ने भी सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

सदन की कार्यवाही के दौरान शून्य प्रहर में विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नई परम्परा की शुरूआत की। इस दौरान 27 मई 1957 को मैनपुरी में जन्में वरिष्ठ सदस्य व पूर्व मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री को सर्व प्रथम जन्म दिन की शुभकामनाएं देते हुए अध्यक्ष ने कहा कि विधान सभा सत्र के दौरान जिस विधायक का जन्म दिन होगा उनका नाम विधान सभा मण्डप में लगी टीवी स्क्रीन पर दिखाये जाने के साथ ही उन्हें शुभकामनाएं दी जायेंगी।

विधान सभा अध्यक्ष ने अग्निहोत्री को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके सुदीर्घ जीवन की कामना की। इस अवसर पर संसदीय कार्यमंत्री ने भी अध्यक्ष से अपने आपको सम्बद्ध करते हुए श्री अग्निहोत्री के सुख-समृद्धि की कामना की। कदाचित भारत की सभी विधायिकाओं में ऐसी कोई परम्परा नहीं है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!